हरियाणा के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों में अब डबल शिफ्ट में लगेगी कक्षाएं, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार द्वारा राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों में कक्षाएं संचालित करने को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. छात्रों की बढ़ती रूचि को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) से संबद्ध इन स्कूलों में डबल शिफ्ट में पढ़ाई करवाने की योजना बनाई है.

School Holiday

पहले चरण में 123 स्कूल

शिक्षा विभाग द्वारा पहले चरण में 123 स्कूलों को चयनित किया गया है, जिनमें डबल शिफ्ट यानि सुबह व शाम के समय कक्षाएं संचालित की जाएगी. यह प्रयोग सफल रहा तो नये शैक्षणिक सत्र यानि 1 अप्रैल से बाकी स्कूलों में भी डबल शिफ्ट में कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से सरकार ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

500 से अधिक स्कूल

उन्हें अगले शैक्षणिक सत्र से डबल शिफ्ट में पढ़ाई करवाने का प्रबंध करने को कहा गया है. वर्तमान में ऐसे स्कूलों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 500 से अधिक हो चुका है. आने वाले दिनों में और भी स्कूलों को CBSE से संबद्ध करवाया जाएगा ताकि शुरू से ही इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई करवाई जा सके.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

सूबे के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर डबल शिफ्ट में पढ़ाई को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ कई मीटिंग आयोजित कर चुके हैं. शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों की तर्ज पर जरूरत पड़ने पर आरोही मॉडल स्कूलों और राजकीय प्राथमिक मॉडल संस्कृति स्कूलों में भी इसी तरह की व्यवस्था करने को कहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit