गैजेट डेस्क | यदि आप भी टेलीकॉम कंपनी BSNL के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जैसा की आपको पता है कि हाल ही में Airtel की तरफ से अपने 2 प्रीपेड प्लान की कीमतों में वृद्धि कर दी गई है. अब बीएसएनएल की तरफ से भी अपने एक और प्लान को रिवाइज किया गया है. बीएसएनएल ने 99 रुपए वाले प्लान में मिलने वाली वैलिडिटी को कम कर दिया है. कंपनी के इस कदम से अब यह प्लान डायरेक्टली पहले से महंगा हो गया है.
BSNL ने दिया यूजर्स को बड़ा झटका
कंपनी ने इस प्लान की कीमत में किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया है, लेकिन वैलिडिटी को अवश्य ही कम कर दिया है. इससे प्लान की रोजाना की लागत बढ़ गई है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब कंपनी ने ऐसा किया हो. यह टैरिफ को बढ़ाने का तरीका ही है. इसमें प्लान की कीमत समान रहती है और वैलिडिटी कम हो जाती है, जिस वजह से ग्राहक इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते.
प्लान की डेली एवरेज कॉस्ट में हुई वृद्धि
बीएसएनएल के 99 रुपये वाले प्लान की बात की जाए, तो अब आपको इस प्लान में 17 दिनों की वैलिडिटी मिलने वाली है. इसके पहले आपको इस प्लान में 18 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी. हालांकि, इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, जहां पहले इस प्लान की डेली एवरेज कॉस्ट 5.5 रुपए थी वह अब बढ़कर 5.82 रुपए हो गई है. यह एक स्पेशल टैरिफ वाउचर प्लान है, इसमें यूजर्स को किसी प्रकार का कोई भी डाटा बेनिफिट नहीं दिया जाता. बीएसएनएल के 99 रुपए वाले प्लान में आप 17 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ ले सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!