चंडीगढ़ | हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर BJP- JJP गठबंधन में शीट शेयरिंग पर सहमति न बनने पर दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट गया है. वहीं, गठबंधन टूटने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कैबिनेट के साथ सामूहिक इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद, विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में सभी मंत्रियों और विधायकों व निर्दलीय विधायकों को न्योता दिया गया था.
सैनी होंगे हरियाणा के नए CM
भारतीय जनता पार्टी की चंडीगढ़ में हुई विधायक दल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को नया नेता चुना गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बाद अब हरियाणा के अगले सीएम नायब सिंह सैनी होंगे. शाम 5 बजे राजभवन में नए मुख्यमंत्री का शपथग्रहण समारोह होगा. वहीं, डिप्टी सीएम जाट समुदाय से चुना जाएगा.
विधायक दल के नेता चुने गए प्रदेश अध्यक्ष @NayabSainiBJP जी। 5:00 बजे लेंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ। pic.twitter.com/uKvUXbKnmp
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) March 12, 2024
विज नाराज होकर बाहर निकलें
बता दें कि विधायक दल की मीटिंग से पूर्व गृहमंत्री अनिल विज नाराज हो कर निकल गए थे. उन्हें नायब सैनी के नाम पर ऐतराज था. विज छह बार के विधायक हैं, लेकिन उन्हें सीएम नहीं बनाया गया. विज इस कदर नाराज बताए जा रहे थे कि वो अपनी सरकारी गाड़ी के बिना ही वहां से निकल गए थे.
नायब सैनी कौन हैं
नायब सैनी फिलहाल हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वह 2019 में कुरुक्षेत्र सीट से लोकसभा सांसद के तौर पर संसद पहुंचे थे. इससे पहले के उनके राजनीतिक सफर की अगर बात करें तो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री, जिला महामंत्री, जिलाध्यक्ष के तौर पर काम किया है.
2014 में वे नारायणगढ़ सीट से विधायक बने और फिर 2016 में हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री रहे. इसके अगले 3 साल के बाद पार्टी ने 2019 में उनको कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनावी रण में उतारा गया. नायब सैनी की पहचान बड़े ओबीसी नेता के तौर पर होती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!