हिसार | लोकसभा चुनावों में शीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बनने पर हरियाणा में BJP- JJP गठबंधन टूट गया है. जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के जन्मदिन पर आज हिसार में पार्टी की नव संकल्प रैली का आयोजन होगा. राजनीतिक गलियारों में इस रैली को लेकर खूब चर्चा बनी हुई है क्योंकि पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कार्यकर्ताओं के सामने आगामी रणनीति का ऐलान कर सकते हैं.
विधायकों के टूटने की संभावना
एक दिन पहले हुए इस सियासी घटनाक्रम के बीच दुष्यंत चौटाला ने अपने सभी 10 विधायकों को दिल्ली तलब किया था, लेकिन बैठक में रामकुमार गौतम, देवेन्द्र बबली, जोगीराम सिहाग, रामनिवास सुरजाखेड़ा और ईश्वर सिंह नहीं पहुंचे. इसके बाद, पांचों विधायक दुष्यंत चौटाला से नाराज़ चल रहे हैं. इतना ही नहीं, इनमें से 4 विधायक हरियाणा बीजेपी की नई सरकार के ताजपोशी समारोह में उपस्थित रहे थे. ऐसे में उनकी बीजेपी को समर्थन देने की बात सामने आ रही है.
दिल्ली में हुई बैठक में दुष्यंत चौटाला, अजय चौटाला, नैना चौटाला, अनूप धानक, अमरजीत ढांडा और रामकरण काला उपस्थित रहे. वहीं, गठबंधन टूटने के बाद दुष्यंत चौटाला ने X पर हरियाणा की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने मुझे हरियाणा के उपमुख्यमंत्री के तौर पर प्रदेश की सेवा करने का अवसर दिया, इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा.
वहीं, बैठक समाप्त होने के बाद JJP प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने तमाम विषयों पर विचार- विमर्श किया गया है. इस बैठक में हुई चर्चा की जानकारी अजय चौटाला के जन्मदिन पर हिसार में होने वाली नव संकल्प रैली में दी जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!