चंडीगढ़ | लोकसभा चुनावों में शीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बनने पर हरियाणा में BJP- JJP गठबंधन टूट गया है. इसके साथ ही, सीएम मनोहर लाल ने मंगलवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ सामूहिक इस्तीफा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को सौंप दिया था. उसके बाद, विधायक दल की बैठक बुलाई गई और उसमें प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया.
कल शाम 5 बजे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के तौर पर नायब सिंह सैनी ने शपथ ली थी. आज उनकी सरकार ने हरियाणा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. वो करनाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनकर आए थे.
राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके मनोहर लाल अब लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव के लिए और उम्मीदवारों की जो सूची जारी करेगी, जिसमें उन्हें उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!