रेवाड़ी | प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की पीठ पर भारी-भरकम बैग आज हर परिजन के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा स्कूल जाते वक्त बैग का बोझ न ढोए और उसका स्कूल का काम स्कूल में ही खत्म हो जाए तो हम आपके सामने यहां एक ऐसे ही स्कूल की जानकारी देने जा रहे हैं, जहां आपको ये सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.
शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी JRM ग्रुप
यदि आप चाहते हैं कि आपके बच्चे को भारी- भरकम बोझ वाले स्कूल बैग से छुटकारा मिले और वह घर आकर आपके साथ समय व्यतीत करें तो आपको बता दें कि रेवाड़ी- नारनौल रोड़, कानुका मोड़ पर स्थित JRM इंटरनेशनल स्कूल इस क्षेत्र में पहली बार Bagless, No Homework का कांसेप्ट लेकर आया है, जहां बच्चे की पढ़ाई से लेकर खाने-पीने और खेलने जैसे सभी बातों को ध्यान में रखा जायेगा.
आज के समय में बदलाव की जरूरत
बता दें कि पिछले लगभग 30 सालों से JRM ग्रुप शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा हैं और 3 मार्च को ही रेवाड़ी में JRM International School का शुभारंभ किया गया है. स्कूल की चेयरपर्सन अंजू रुपेला ने बताया कि काफी सालों से वे JRM पब्लिक स्कूल चला रहे है. जहाँ उन्होने नोटिस किया कि बच्चों को Bagless और No Homework की जरूरत है.
पैरेंट्स को आ रहा है रास
उन्होंने बताया कि इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अब आधुनिक सुविधाओं के साथ JRM इंटरनेशनल स्कूल में Bagless और No Homework कक्षाएं संचालित की जा रही है. उन्होंने बताया कि बहुत से परिजनों को उनका यह बदलाव रास आ रहा है और Bagless और No Homework के कांसेप्ट को देखकर अपने बच्चों का एडमिशन JRM इंटरनेशनल स्कूल में करा रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!