पलवल | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) के माल ढुलाई गलियारे का दादरी से लेकर अहमदाबाद के बीच वर्चुअल सिस्टम से उद्घाटन किया. इस उद्घाटन समारोह का न्यू पृथला रेलवे स्टेशन पर लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि इससे शहर के उद्योगों को एक नई रफ्तार मिलेगी. यह गलियारा उद्योगों को बढ़ावा देने में क्रांतिकारी भूमिका अदा करेगा.
पृथला में ड्राईपोर्ट बनेगा
केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि माल ढुलाई गलियारे का मुंबई तक काम पूरा होने के बाद दिल्ली- NCR के उद्योगों को देश से बाहर माल भेजने और बाहर से माल मंगवाने की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध होगी. पलवल के पृथला में ड्राईपोर्ट का निर्माण हो रहा है. यहां कंटेनर रखने की सुविधा भी मिलेगी.
माल ढुलाई होगी आसान
उन्होंने बताया कि इससे फरीदाबाद, पलवल, नूंह और गुरुग्राम के उद्योगों को काफी फायदा होगा. माल ढुलाई गलियारे पर चलने वाली मालगाड़ियां एक ही बार में बाहर से आने वाले जहाजों में लदे माल को लाने में सक्षम होंगी. इनमें 14 हजार टन माल ढोया जा सकेगा. अभी मालगाड़ी में साढ़े 4 हजार टन माल की ढुलाई की जा रही है. इस गलियारे में चलने वाली मालगाड़ियों पर ट्रक सहित माल को लादकर गंतव्य के नजदीकी स्टेशन तक पहुंचाया जा सकेगा.
मुंबई बंदरगाह से होगा जुड़ाव
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले साल इस गलियारे की दादरी से रेवाड़ी के बीच शुरुआत हो गई थी और अब इसकी अहमदाबाद तक शुरुआत हुई है. उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत तक यह मुंबई बंदरगाह तक पूरा हो जाएगा. फरीदाबाद में न्यू महावतपुर और पलवल में न्यू पृथला रेलवे स्टेशन बनाया गया है. इस गलियारे पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से मालगाड़ियां संचालित हो रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!