इलेक्ट्रिक वाहनों पर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 50 हजार रूपए मिलेगी आर्थिक मदद

नई दिल्ली | देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक नई योजना की घोषणा की गई है. बता दें कि अप्रैल 2024 से जुलाई 2024 तक के लिए चलने वाली इस योजना पर 500 करोड़ रूपए खर्च होंगे. सरकार की यह नई योजना टू- व्हीलर और थ्री-  व्हीलर के लिए होगी. भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने ई- परिवहन संवर्द्धन योजना 2024 की घोषणा करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Electric Vehical

50 हजार रूपए तक मदद

भारी उद्योग मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत प्रति दोपहिया वाहन के लिए 10 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी. इसका उद्देश्य लगभग 3.3 लाख टू- व्हीलर वाहनों को सहायता प्रदान करना है. छोटे तिपहिया वाहनों (ई- रिक्शा और ई- कार्ट) की खरीद के लिए 25 हजार रुपये तक की सहायता दी जाएगी. ऐसे 41 हजार से अधिक वाहनों को कवर किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

वहीं, बड़ा थ्री व्हीलर वाहन खरीदने पर 50 हजार रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी. फेम- 2 के तहत, सब्सिडी 31 मार्च 2024 तक या धन उपलब्ध होने तक बेचे जाने वाले ई- वाहनों के लिए पात्र होगी.

IIT रूड़की के साथ समझौता

भारी उद्योग मंत्रालय और रुड़की के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने ऑटोमोटिव और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेक्टर में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए तथा एक साथ मिल कर काम करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit