ज्योतिष | शनि देव को ज्योतिष शास्त्र में सबसे क्रूर ग्रह के नाम से जाना जाता है. न्याय फलदाता के नाम से जाने जाने वाले शनि देव व्यक्ति को उनके कर्मों के हिसाब से फल देने के लिए जाने जाते हैं. ऐसा भी नहीं है कि शनिदेव केवल अशुभ प्रभाव ही देते हो, जिन राशि के जातकों पर शनि मेहरबान होते हैं उनकी रात- रातों किस्मत चमक जाती है. शनि को एक राशि में दोबारा आने में तकरीबन 30 सालों तक का समय लग जाता है. मौजूदा समय में शनि अपनी स्वयं की राशि कुंभ में विराजमान है और साल 2025 तक इसी राशि में रहने वाले हैं.
इस साल 18 मार्च 2024 को सुबह 7:49 मिनट पर अस्त अवस्था से निकलकर शनि उदित हो रहे है. शनि के उदित होने की वजह से कुछ राशि के जातको की परेशानियां बढ़ सकती है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिन्हें आने वाले कुछ दिन थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है.
इन राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां
वृश्चिक राशि: इस राशि में शनि चौथे भाव में उदित होने जा रहे हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों को अपने माता- पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. परिवार में भी किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है, ऐसे में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. आप स्वयं को आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करने वाले हैं, लेकिन आपको इस दौरान थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता भी है, नहीं तो आप खुद ही अपनी परेशानियां बढ़ा सकते हैं.
कर्क राशि: शनि इस राशि के छठे भाव में उदय होने जा रहे हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. अगर आपने ध्यान रख नहीं रखा, तो किसी बड़ी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. धन के लिए आपको किसी प्रकार के शॉर्टकट को नहीं अपनाना है, इस वजह से आपको भारी नुकसान हो सकता है. भाग्य का आपको इस दौरान साथ नहीं मिलेगा.
मीन राशि: शनि की चाल का बदलाव इस राशि के जातकों पर काफी मिला- जुला रहने वाला है, इस दौरान आपके आर्थिक खर्च काफी बढ़ सकते हैं. आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होती हुई दिखाई देगी, जिससे आप बचत करने में कामयाब नहीं होंगे. आपको घर मे बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!