होली पर्व पर हरियाणा के रास्ते संचालित होगी ये स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल

हिसार | भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने होली पर्व पर यात्रियों को एक अच्छी खबर सुनाई है. त्योहार पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है ताकि सफर करने में आसानी हो सके. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

RAIL TRAIN

वलसाड- हिसार स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09091, 23 मार्च को वलसाड- हिसार स्पेशल ट्रेन वलसाड से 12:20 बजे रवाना होकर अगली रात 11:40 बजे हिसार पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 09092, हिसार- वलसाड स्पेशल ट्रेन 25 मार्च को हिसार से 7 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7 बजे वलसाड पहुंचेगी. यह ट्रेन सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, नीमच, चितौड़गढ़, अजमेर, फुलेरा, रिंगस व रेवाड़ी होकर संचालित होगी.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की नियमित नियुक्ति को लेकर सुनवाई; मिली अगली तारीख

श्रीगंगानगर- आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 04731, श्रीगंगानगर- आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन 20 व 27 मार्च को श्रीगंगानगर से ढाई बजे रवाना होकर 04:50 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 04732, आगरा कैंट- श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन 21 व 28 मार्च को आगरा कैंट से 07:05 बजे रवाना होकर 10:35 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर ठहराव

बीच रास्ते यह ट्रेन बठिंडा, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर व मथुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस ट्रेन में एक सैकंड AC, छह थर्ड AC, दो थर्ड AC इकोनोमी, सात द्वितीय शयनयान, दो साधारण श्रेणी व दो पावरकार डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 1 दिसंबर से लागू होंगे नए कलेक्टर रेट, जमीन की रजिस्ट्री कराना होगा महंगा

बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 04713, बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 21 व 28 मार्च को बीकानेर से वीरवार को तीन बजे रवाना होकर शुक्रवार को 1:40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 04714, बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर स्पेशल ट्रेन 22 व 29 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से शुक्रवार को 4 बजे रवाना होकर शनिवार को 2:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर ठहराव

यह ट्रेन बीच रास्ते नोखा, नागौर, मेडता रोड़, जोधपुर, लूनी, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनवाल, रानीवाडा, भीलडी, महेसाना, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस ट्रेन में दो सेकेंड AC, पांच थर्ड AC, सात द्वितीय शयनयान, चार साधारण श्रेणी सहित कुल 20 डिब्बे होंगे.

यह भी पढ़े -  पदोन्नत TGT को पोस्टिंग देने पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

उदयपुर- श्री माता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09603, 19 व 26 मार्च को उदयपुर से 11 मार्च मंगलवार को रवाना होकर अगले दिन 02:10 बजे हिसार पहुंचेगी. यहां से 02:50 बजे रवाना होकर अगले दिन 03:10 बजे कटरा पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 09604 कटरा- उदयपुर ट्रेन 21 व 28 मार्च को कटरा से सात बजे वीरवार को रवाना होकर हिसार 6:20 पर पहुंचेगी. यहां से 6:55 बजे रवाना होकर उदयपुर शुक्रवार को 9:45 बजे पहुंचेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit