हरियाणा के यश ने किया कमाल, सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया में हासिल की पहली रैंक

जींद | कहते हैं, कामयाबी उम्र और परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती है. यदि आप सच्ची लगन और निष्ठा से मेहनत कर रहे हैं तो एक दिन सफलता आपके कदम अवश्य चुमेगी. कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश करते हुए जींद जिले के गांव शामलो कलां निवासी यश मलिक ने आज हरियाणा का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है.

Yash Malik Jind 1

देशभर में पहला स्थान

सैनिक स्कूल में कक्षा नौवीं में एडमिशन के लिए आयोजित हुई परीक्षा में 14 वर्षीय यश मलिक ने ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की है. उसने इस परीक्षा में 400 में से 390 अंक हासिल कर हरियाणा का नाम देशभर में रोशन कर दिया है. यश ने बताया कि वह इंडियन आर्मी में ऑफिसर बनकर देशसेवा करना चाहता है.

रोजाना 10 घंटे तक पढ़ाई

यश मलिक ने बताया कि उसने पिछले साल भी इस परीक्षा में भाग लिया था लेकिन कुछ अंकों से पहला स्थान हासिल करने से चूक गया था. ऐसे में पूरे भारत में पहली रैंक हासिल करने के लिए उसने दोबारा इस परीक्षा में भाग लिया. उसने इस कामयाबी के लिए प्रतिदिन 10 घंटे तक पढ़ाई की है.

बचपन से ही सैनिक बनने का सपना

छोटी सी दुकान चलाने वाले पिता मुकेश ने बताया कि बेटे यश मलिक की उपलब्धि पर गर्व महसूस हो रहा है. देशभर में पहला स्थान हासिल करना इतना आसान नहीं होता है लेकिन हमारे बेटे ने इस सफलता को हासिल कर दिखाया है. उसकी बचपन से ही पढ़ाई के साथ सेना में रूचि रही है. वह सैनिकों की गतिविधियों के बारे में पढ़ता रहता है. बचपन से ही उसने इंडियन आर्मी में भर्ती होने का सपना संजोया हुआ है और हमें उम्मीद है कि उसका यह सपना बहुत जल्द पूरा होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit