फरीदाबाद | प्रधानमंत्री मोदी ने देश के रेलवे स्टेशनों पर “एक स्टेशन- एक उत्पाद” योजना शुरू की है. मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के पलवल, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और न्यूटाउन रेलवे स्टेशन पर यह योजना शुरू की जाएगी. अब फरीदाबाद स्टेशन पर बेकरी उत्पाद यानी केक, बिस्कुट, कुकीज आदि मिलेंगे. वहीं, पलवल में अचार का स्टॉल लगेगा. इन पर मिलने वाला सामान भी काफी बेहतर है और गुणवत्ता के मामले में कोई मुकाबला नहीं है.
शरीफ कुरेशी को मिला फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर स्टॉल
बता दें कि गांधी कॉलोनी निवासी शरीफ कुरेशी को फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर स्टॉल मिला है. उन्होंने यहां बेकरी उत्पाद बेचना शुरू कर दिया है. अगर कोई स्टॉल लेने का इच्छुक हैं, तो वह तीनों रेलवे स्टेशनों पर आवेदन कर सकता है.
ऐसे मिलेगा योजना का लाभ
योजना के तहत, बीपीएल कार्ड धारकों को रेलवे स्टेशन पर स्टॉल उपलब्ध कराए जाएंगे. 30 आवेदन करने वाले को 30 दिन में 2 हजार रुपये देने होंगे. रेलवे द्वारा स्टॉल एक ही व्यक्ति को एक माह के लिए दिया जायेगा.
फरीदाबाद रेलवे स्टेशन मास्टर अखिलेश ने बताया कि इस शुभारम्भ के उपलक्ष्य में फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. योजना से लोगों को काफी लाभ मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!