जानिए कब से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि, जानें घट स्थापना करने का शुभ मुहूर्त

ज्योतिष | हिंदू धर्म में नवरात्रि को विशेष महत्व प्राप्त है. साल में 4 नवरात्रि आती है जिनमें से 2 गुप्त नवरात्रि होती और एक चैत्र नवरात्रि और एक शारदीय नवरात्रि होती है. चैत्र नवरात्रि चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तिथि तक होती है. पूरे देश में नवरात्रि का पावन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि अबकी बार चैत्र नवरात्रि किस तिथि से प्रारंभ हो रहे हैं.

Navratri Durgastmi

कब से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि

नवरात्रि के 9 दिनों तक आदिशक्ति मां दुर्गा के अलग- अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है. साल में 2 बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 8 अप्रैल को देर रात 11:50 मिनट से हो रही है और अगले दिन को रात के 8:30 मिनट पर समाप्ती होंगी. ऐसे में चैत्र नवरात्रि का पहला नवरात्रा 9 अप्रैल को रखा जाएगा, 9 अप्रैल को घट स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6:03 मिनट से लेकर 10:14 मिनट तक रहेगा. अबकी बार चैत्र नवरात्रि के पहले दिन स्वार्थ सिद्धि योग और अमृत योग का भी संयोग बन रहा है. इस दौरान यदि हम पूजा अर्चना करते हैं, तो हमें सुख- समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में शनि देव बढ़ाएंगे इन राशियों की परेशानियां, साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए करें ये जरूरी उपाय

मां दुर्गा के इन 9 स्वरूपों की होती है पूजा

  • चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा तिथि व्रत 9 अप्रैल 2024 – मां शैलपुत्री की पूजा
  • चैत्र नवरात्रि द्वितीया तिथि व्रत 10 अप्रैल 2024 – मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
  • चैत्र नवरात्रि तृतीया तिथि व्रत 11 अप्रैल 2024 – मां चंद्रघंटा की पूजा
  • चैत्र नवरात्रि चतुर्थी तिथि व्रत 12 अप्रैल 2024 – मां कुष्माण्डा की पूजा
  • चैत्र नवरात्रि पंचमी तिथि व्रत 13 अप्रैल 2024 – मां स्कंदमाता की पूजा
  • चैत्र नवरात्रि षष्ठी तिथि व्रत 14 अप्रैल 2024 – मां कात्यायनी की पूजा
  • चैत्र नवरात्रि सप्तमी तिथि व्रत 15 अप्रैल 2024 – मां कालरात्री की पूजा
  • चैत्र नवरात्रि अष्टमी तिथि व्रत 16 अप्रैल 2024 – मां महागौरी की पूजा, अष्टमी पूजन
  • चैत्र नवरात्रि नवमी तिथि व्रत 17 अप्रैल 2024 – मां सिद्धिदात्री की पूजा, नवमी पूजन
यह भी पढ़े -  साल 2025 में बृहस्पति बदलेंगे अपनी चाल, इन तीन राशि के जातकों की होगी बल्ले- बल्ले

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit