फतेहाबाद | हरियाणा के जिला फतेहाबाद के रतिया शहर के लोगों के लिए खुशखबरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि जिला नगर नियोजन विभाग द्वारा 2041 तक नियोजित विकास के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया गया है. डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस मास्टर प्लान पर विस्तार से चर्चा की गई. सभी सदस्यों द्वारा तैयार की गई योजना को मामूली संशोधन के बाद अनुमोदित कर दिया गया तथा तैयार योजना को सरकार को भेजने पर सहमति दी गई. बता दें कि तैयार किए गए प्लान में शहर को कुल 17 सेक्टरों में बांटा गया है.
शहर को 17 सेक्टरों में बांटा
मास्टर प्लान में शहर को कुल 17 सेक्टरों में बांटा गया है, जिसका क्षेत्रफल 3,996 एकड़ प्रस्तावित है. इसमें 1,604 एकड़ भूमि आवासीय सेक्टर 1 भाग, 2, 5 भाग, 6 भाग, 9, 10, 11, 13 और 15 के रूप में आरक्षित की गई है जबकि 304 एकड़ भूमि वाणिज्यिक क्षेत्र, सेक्टर 5, 6 भाग और 16 के रूप में आरक्षित की गई है.
परिवहन क्षेत्र का भी होगा विस्तार
शहर के अंदर एक परिवहन क्षेत्र बनाने के लिए, सेक्टर 3 भाग और सेक्टर 6 भाग बनाया गया है, जिनकी भूमि 502 एकड़ है. उद्योग स्थापित करने और गोदाम बनाने के लिए सेक्टर 4, 7 और 8 में 660 एकड़ जमीन आरक्षित की गई है. इसके अलावा, सेक्टर 14 भाग और सेक्टर 17 को सार्वजनिक उपयोगिता जैसे अतिरिक्त जल कार्यों और सीवरेज उपचार संयंत्र आदि के निर्माण के लिए आरक्षित किया गया है.
टोहाना में बाढ़ से मिलेगी राहत
टोहाना रोड से सेक्टर 2, सेक्टर 1 और घग्गर नदी के किनारे बनी मौजूदा सड़क को चौड़ा करके बुढलाडा रोड तक एक पैराफेरी रोड प्रस्तावित की गई है, जो बांध के रूप में काम करेगी. इससे शहर को बाढ़ आदि से बचाया जा सके. इसके अलावा, रतिया शहर की पश्चिमी दिशा में बुढलाडा रोड से सेक्टर 13, 17, 16, 15, 14, 11, 10 तक एक पैराफेरी रोड भी दिखाई गई है. इससे शहर का यातायात सुचारू रहेगा और शहर को बाढ़ आपदा से भी बचाया जा सकेगा.
व्यवस्थाओं का लगेगा अंबार
सरकारी भवनों, स्कूलों और कॉलेजों, अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों, कोर्ट परिसरों, पुलिस लाइनों आदि के निर्माण के लिए सेक्टर 3 पार्ट और सेक्टर 14 पार्ट में 232 एकड़ जमीन आरक्षित की गई है. इसके अलावा, 561 एकड़ जमीन आरक्षित की गई है. सेक्टर 1 भाग, 14 भाग और 6 भाग में खुली जगह पर ग्रीन बेल्ट और टाउन पार्क और पेट्रोल पंप बनाना शामिल है. फतेहाबाद रोड के साथ सेक्टर 9, 8, 7, 3 और 2 में एक पैराफेरी रोड दिखाई गई है, जो भविष्य में टोहाना रोड तक बाईपास के रूप में काम करेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!