ज्योतिष | शनि ग्रह को न्याय फलदाता और कर्म फलदाता के नाम से जाना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से शनि की चाल का विशेष महत्व है. शनि बेहद ही धीमी गति से चाल चलने के लिए जाने जाते हैं. यदि शनि किसी भी जातक की कुंडली में शुभ स्थान पर होते है, तो उसका भाग्य बदलने में ज्यादा समय नहीं लगता. इस साल शनि कुंभ राशि में विराजमान है, कल यानी 18 मार्च के दिन शनि कुंभ राशि में ही उदय होने जा रहे है.
ऐसे में अगले 289 दिन कुछ राशि के जातकों के लिए काफी अच्छे रहने वाले हैं. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
कल शनि देव करेंगे अपनी चाल में बदलाव
वृषभ राशि: शनि के उदय होने की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है, आपकी इनकम में वृद्धि हो सकती है. घर- परिवार में भी सुख शांति का माहौल बना रहेगा. किसी दोस्त की सहायता से आपके जीवन में जितनी भी परेशानियां आ रही है, आपको उनसे छुटकारा मिल जाएगा. जल्द ही, कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है.
धनु राशि: कुंभ राशि में शनि के उदय होने से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. अब धीरे- धीरे करके आपकी आर्थिक परेशानियां समाप्त हो जाएगी, बॉस और क्लीग के सपोर्ट से करियर में आपको विशेष लाभ मिलने वाला है. जल्द ही, आप विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं, आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.
तुला राशि: शनि की चाल में बदलाव से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है, सालों से रुके हुए लंबे काम अब बनते हुए दिखाई देंगे. धन लाभ होने के भी प्रबल योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं, सुख- शांति का माहौल बना रहेगा. शनि के शुभ प्रभाव की वजह से करियर में भी आपको प्रमोशन मिल सकता है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!