फरीदाबाद | दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड़ से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आई है. इसके लिए जगह- जगह पर फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन कुछ जगहों पर इनके बीच की दूरी कम है. ऐसे में इनके बीच निर्माणधीन सड़क को उंचाई पर बनाया जा रहा है. फरीदाबाद सेक्टर- 8 से तिगांव रोड़ के पास तक सड़क का निर्माण उंचाई पर किया जा रहा है. इसके बीच 3 अंडरपास व फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है, जिनकी अप्रोच रोड़ को आपस में कनेक्ट किया जा रहा है.
बता दें कि फरीदाबाद के बाईपास रोड़ को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड़ के रूप में विकसित किया जा रहा है. जरूरत के हिसाब से मुख्य चौराहों पर अंडरपास व फ्लाईओवर बनाएं जा रहें हैं. लोगों की मांग पर कुछ अंडरपास को बाद में परियोजना में शामिल किया गया है. गुरुग्राम नहर के ऊपर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है और फिर बल्लभगढ़- तिगांव रोड़ के ऊपर फ्लाईओवर बनाए गए हैं.
अप्रोच रोड़ की आपस में कनेक्टिविटी
अंडरपास और फ्लाईओवर की अप्रोच रोड़ को थोड़ा लंबा बनाया जाता है, ताकि ट्रैफिक मूवमेंट आसानी से हो सकें. इन तीनों स्ट्रक्चर की आपस में नजदीकी है, इसलिए इन अप्रोच रोड़ को आपस में कनेक्ट किया जा रहा है. इससे इस हिस्से में मुख्य सड़क सर्विस रोड़ से थोड़ा ऊंचाई पर रहेगी. सेक्टर- 8 के पास से मुख्य सड़क पर चढ़ने के बाद तिगांव फ्लाईओवर को पार कर वाहन चालक नीचे उतर सकेंगे.
तिगांव रोड़ पर फ्लाईओवर तैयार
नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के एक अधिकारी ने बताया कि तिगांव रोड़ पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जहां पर अंडरपास व फ्लाईओवर नजदीक हैं, वहां उन स्ट्रक्चरों की सड़क को आपस में मिलाया जा रहा है, जिससे उस जगह पर ऊंची सड़क का निर्माण किया जा सकें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!