नारनौल से खाटू धाम जाना हुआ आसान, रोडवेज ने शुरू की बस सुविधा

महेंद्रगढ़ | अब श्रद्धालुओं को हरियाणा के नारनौल से खाटू धाम जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा रोडवेज विभाग नारनौल और सतनाली से 10 बसें चलाएगा. इन बसों की मांग लंबे समय से की जा रही थी. वहीं, अब बसें मिलने से लोगों ने भी खुशी जाहिर की है. इससे यातायात आसान हो जाएगा. इन बसों का संचालन आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की शाही ठाठ- बाट की शादी में हाथी पर बैठकर पहुंचा दूल्हा, दहेज में शगुन के तौर पर लिया मात्र 1 रूपया

Haryana Roadways Bus

लोगों का सफर होगा आसान

गौरतलब है कि महेंद्रगढ़ जिले सहित राजस्थान से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु नारनौल डिपो से खाटू धाम जाते हैं. ऐसे में रोडवेज विभाग खाटू धाम मेला अवधि तक नारनौल और सतनाली से बसें चलाएगा. पहले से ही खाटू धाम जाने वाली रोडवेज की बसें जैसे कि रेवाडी, सोनीपत, दिल्ली, झज्जर, गुरुग्राम और फरीदाबाद से आने वाली बसें भी नारनौल से होकर गुजरेंगी, जिससे श्रद्धालुओं को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की शाही ठाठ- बाट की शादी में हाथी पर बैठकर पहुंचा दूल्हा, दहेज में शगुन के तौर पर लिया मात्र 1 रूपया

ट्रेन से जाने का भी है विकल्प

अगर आपको बस का सफर करना पसंद नहीं है. आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपके लिए रेलवे ने विशेष सुविधा प्रदान की है. खाटू धाम के लिए ट्रेन पहले ही अस्थायी रूप से शुरू की जा चुकी है. नारनौल से खाटू धाम तक 150 रुपये किराया लगेगा. नारनौल से निजामपुर पाटन नीमका थाना, चला, खंडेला, पलसाना, मंडावा मोड़ होते हुए खाटू धाम जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit