एल्विश यादव को 14 दिन की जेल, सांपों के जहर से जुड़ा है मामला

नई दिल्ली | बिग बॉस OTT 2 के विजेता एवं मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सांपों के जहर मामले में उनसे लगातार पुछताछ चल रही थी. ये पुछताछ किसी गुप्त स्थान पर हो रही थी. इसके बाद, नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

Elvish Yadav

नोएडा DCP विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एल्विश यादव समेत 5 अन्य लोगों पर दिल्ली- एनसीआर में पार्टियों में मनोरंजन के लिए सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

बदरपुर से आते थे सांप

डीसीपी ने बताया कि इस संबंध में एक पशु कल्याण कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस मामले पहले भी एल्विश यादव से पूछताछ की थी और मामले की जांच चल रही थी. पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को भी पकड़ा था, जिसमें आरोपियों ने जानकारी देते हुए बताया था कि एल्विश यादव की पार्टियों में बदरपुर से सांप लाए जाते थे.

यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में मुफ्त मिलती ये सुविधाएं, बस करना होगा ये छोटा सा काम

वहीं, आरोपी राहुल ने पुलिस को बताया है कि वह रेव पार्टी में सांप और जहर का इंतजाम करता था, जैसी डिमांड होती थी. उसी के अनुसार सपेरे से लेकर ट्रेनर और बाकी चीजें प्रोवाइड कराता था. वह इसे दिल्ली के बदरपुर के पास के एक गांव से लाता था, इसे सपेरों का गढ़ माना जाता है.

14 दिन की जेल 

एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कोर्ट के आदेश पर फिलहाल उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit