चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा नव चयनित 96 डिग्री व डिप्लोमा धारक (इलेक्ट्रिकल) असिस्टेंट लाइनमैन की एक महीने बाद भी उत्तर हरियाणा वितरण बिजली निगम में नियुक्ति नहीं हो सकी है. निगम का कोई भी अधिकारी नियुक्ति को लेकर संतोषजनक जवाब तक नहीं दे रहा है. अब यह नव चयनित असिस्टेंट लाइनमैन पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जाने की तैयारी कर रहे हैं.
सरकार कर रही ये मांग
अभ्यर्थियों का कहना है कि उनके पास असिस्टेंट लाइनमैन की शैक्षणिक मैट्रिक पास और आईटीआई 60 प्रतिशत की अपेक्षा हायर क्वालीफिकेशन यानी 4 साल की बीटेक व 3 साल का डिप्लोमा में 55 प्रतिशत नंबर है. बिजली वितरण निगम मेनेजमेंट व सरकार बीटेक इलेक्ट्रिकल व डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल 55 प्रतिशत को मैट्रिक आईटीआई 60 प्रतिशत नंबर के बराबर भी मानने को तैयार नहीं है. वह डिग्री व डिप्लोमा में भी 60 प्रतिशत नंबर की डिमांड कर रही है.
ग्रुप 22 में जारी हुए थे एडमिट कार्ड
सरकार की तरफ से ग्रुप सी की भर्तियों के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया गया था. जो विद्यार्थी उस परीक्षा में पास हुए उनसे विभिन्न पद जिनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार वो योग्य थे, उसमें उनकी पोस्ट प्रेफरेंस मांगी गई थी. उसके बाद, ग्रुप 22 में कैटेगरी नंबर 195 सहायक लाइनमैन के पद के लिए उनका एडमिट कार्ड निकाला गया. नोटिफिकेशन में इसकी शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक और इलेक्ट्रिकल आईटीआई 60 प्रतिशत मार्क्स रखी गई थी.
नहीं दी गई जॉइनिंग
विज्ञापन में हायर एजुकेशन यानी डिग्री और डिप्लोमा के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी गई थी. जिन विद्यार्थियों ने डिग्री या डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल में कर रखा था, HSSC नें उनका भी एडमिट कार्ड जारी कर दिया. परीक्षा के बाद 8 फरवरी को जारी रिजल्ट में लगभग साढ़े पांच हजार सब स्टेशन अटेंडेंट्स व असिस्टेंट लाइन का चयन किया गया.
जब अभ्यर्थी यूएचबीबीएन के हेड क्वार्टर पंचकूला में अपने दस्तावेज लेकर पहुंचे तो वहां डिप्लोमा व डिग्री में 60 प्रतिशत से कम अंक वाले नवचयनित असिस्टेंट लाइनमैन को ज्वाइन नहीं करवाया गया, जबकि विज्ञापन में कही भी ऐसा नहीं दिखाया या बताया गया था और UHBBN की तरफ से उनको अयोग्य घोषित कर दिया गया. अभ्यर्थियों की तरफ से मुख्यमंत्री से मामले में संज्ञान लेने की अपील की गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!