Haryana Weather News: हरियाणा में अब शुरू होगा गर्मी का दौर, लगातार बढ़ेगा पारा; बारिश की संभावना नहीं

चंडीगढ़, Haryana Weather News | हरियाणा में मौसम अब बदल रहा है. लोगों को अभी से गर्मी का एहसास होने लगा है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों के दौरान तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने के आसार हैं. बरसात की भी संभावना नहीं जताई गई है, जिससे आने वाले दिनों में गर्मी की एहसास होगा.

garmi 1

35 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा पारा

हरियाणा के कई जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है जोकि काफी ज्यादा है. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस है. ऐसे में लोगों को अब गर्मी सताएगी. क्योंकि जब अभी तापमान 30 डिग्री सेल्सियस है तो अप्रैल के माह में यही तापमान 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी के संकेत

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी के संकेत हैं, जबकि न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान है. पिछले कुछ दिनों से तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है, लेकिन अगले 5 दिनों के भीतर गर्मी तेजी से बढ़ने की आशंका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit