करनाल | लोकसभा चुनावों की तारीखें घोषित होते ही हरियाणा में भी राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में आज करनाल के घरौंडा में कश्यप महासम्मेलन बुलाया गया था, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष उदयभान समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
जनता के लिए करेंगे काम
मंच से अपने संबोधन में भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर हरियाणा की जनता की भलाई के लिए काम करेंगे. इसके साथ ही, उन्होंने लुभावने वादे करते हुए कहा कि बुजुर्गों को 6 हजार रूपए पेंशन और 500 रूपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा. 100- 100 गज के प्लाट दिए जाएंगे. युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
समाज को करना चाहिए शक्ति प्रदर्शन
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी समाज हो उसे अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना चाहिए, तभी हक मिलता है. उन्होंने कहा कि मैंने महसूस किया है कि कश्यप समाज को राजनीति में प्रतिनिधित्व नहीं मिला है. हमारी सरकार आने पर कश्यप समाज को उचित मान- सम्मान दिया जाएगा.
कांग्रेस पार्टी की बनेगी सरकार
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा गरीब लोगों की आवाज को उठा रही है. उन्होंने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कौशल रोजगार के नाम पर युवाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है. हमारी सरकार बनने पर 30 लाख पक्की नौकरियां दी जाएगी. प्रदेश की सुरक्षा का ढांचा मजबूत किया जाएगा और अपराधियों के लिए हरियाणा में कोई जगह नहीं होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!