हिसार | हरियाणा के नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं पूर्व में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु रविवार को गांव मिलकपुर में बाहरा खाप के प्रधान रतन मिलकपुर के पुत्र मोहित के विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी. वहीं, उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सभी 10 लोकसभा सीटों पर BJP प्रत्याशी बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करेंगे.
व्यवस्था परिवर्तन लोगों को आया पसंद
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि मनोहर लाल ने पिछले साढ़े 9 साल में हरियाणा में व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया और लोगों को यह रास भी आया. पढ़े- लिखे युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी मिल रही है. फैमिली आईडी की बदौलत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को घर बैठे मिलने लगा है.
अब केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी के मजबूत सिपाही नायब सैनी को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लिए नई भूमिका तैयार की है. उन्हें करनाल लोकसभा क्षेत्र से चुनावी रण में उतारा गया है. यह सब उनके अच्छे कार्यों के आधार पर ही हुआ है.
कैप्टन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी परिवार या इलाके की पार्टी नहीं है. यहां छोटे से छोटा कार्यकर्ता कब मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बन जाएं, किसी को नहीं पता. समूचे देश का एक समान विकास करना हमारी पार्टी की सबसे पहली प्राथमिकता रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!