चंडीगढ़ | हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी की नई सरकार के मंत्रिमंडल का आज विस्तार किया जाएगा. हरियाणा राजभवन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, शाम साढ़े 4 बजे शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. कल देर रात तक दिल्ली में लोकसभा सीटों और मंत्रिमंडल को लेकर मंथन हुआ था जिसके बाद आज शाम को कैबिनेट मंत्रियों के शपथ की तैयारियां शुरू हो चुकी है.
दिल्ली में सीएम नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मंथन के बाद कैबिनेट विस्तार को मंजूरी दी गई है. दिल्ली में ही पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के गवर्नर से मुलाकात की है. दिल्ली से एनओसी मिलने के बाद हरियाणा राजभवन में शपथग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो चुकी है.
गवर्नर हाउस की ओर से शाम साढ़े 4 बजे शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसमें 7 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती हैं. सबसे अहम बात यह है कि लोकसभा चुनावों को लेकर लगी आचार संहिता कैबिनेट विस्तार में आड़े नहीं आएगी. आचार संहिता लागू होने के कारण, मुख्य चुनाव आयुक्त अनुराग अग्रवाल को सूचित किया गया था और सरकार ने मंत्रालय के विस्तार की अनुमति ली थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!