फरीदाबाद का सोहना रेलवे ओवरब्रिज बनेगा फोरलेन, NIT- बल्लभगढ़ की जनता को मिलेगा ये फायदा

फरीदाबाद | सोहना रेलवे ओवरब्रिज के फोरलेन बनने की उम्मीद लगाए बैठे लोगों के लिए आखिरकार राहत भरी खबर आई है. इस संबंध में जमीन को लेकर जो विवाद चल रहा है, उसका निवारण कर लिया गया है और कुछ ही दिनों में अधिग्रहित जमीन की रजिस्ट्री हो जाएगी. इसके बाद, निर्माण प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.

Four Lane Highway

NIT और बल्लभगढ़ की जनता को मिलेगा फायदा

बता दें कि सोहना रेलवे ओवरब्रिज NIT के बड़े एरिया को बल्लभगढ़ और नेशनल हाईवे से कनेक्ट करता है, लेकिन वर्तमान में यह ओवरब्रिज टू- लेन होने के चलते ट्रैफिक दबाव नहीं झेल पाता है. अक्सर यहां जाम की स्थिति उत्पन्न रहती है. ऐसे में लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए फोरलेन निर्माण किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

मुआवजे पर विवाद से हुई देरी

फोरलेन निर्माण के लिए कुछ जमीन की आवश्यकता थी. जमीन का पैसा हरियाणा स्टेट रोड एंड ब्रिज डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन के माध्यम से जिला राजस्व विभाग के पास पहुंच चुका था. पैसा देकर जमीन खरीदने की प्रकिया को पूरा करना था, लेकिन एक परिवार के दो भाईयों में जमीन के मुआवजे को लेकर हुआ विवाद कोर्ट के दरवाजे पर पहुंच गया था. हालांकि, अब यह मामला सुलझ गया है और कोर्ट केस वापस ले लिया गया है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

अधिकारियों का कहना है कि अब जल्द ही जमीन की रजिस्ट्रयां कर जमीन खरीद की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. उसके बाद, टेंडर लगाकर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. बहुत जल्द लोगों को फोरलेन ओवरब्रिज की सौगात दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit