हरियाणा में BJP सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, इन विधायकों की लगी लॉटरी

चंडीगढ़ | हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कैबिनेट का आज विस्तार हो रहा है. राजभवन में आयोजित शपथग्रहण समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय नए मंत्रियों को शपथ दिला रहे हैं. हालांकि, शपथग्रहण समारोह से पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और वर्तमान सीएम नायब सैनी के बीच मंत्रियों के पोर्टफोलियो को लेकर लंबी मंत्रणा हुई है. वहीं, अनिल विज शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए.

Nayab Singh

इन विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह

  1. पिछली मनोहर सरकार में स्थानीय निकाय मंत्री रहे हिसार से विधायक कमल गुप्ता ने नई सरकार में भी बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ ली है.
  2. श्रीमती सीमा त्रिखा ने पद एवं गोपनियता की शपथ ली. सीमा त्रिखा ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली है.
  3. पानीपत ग्रामीण सीट से बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली है.
  4. अंबाला सिटी से विधायक असीम गोयल ने राज्यमंत्री स्वतंत्र (प्रभार) के तौर पर शपथ ली है.
  5. नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अभय सिंह यादव ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली है.
  6. धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की थानेसर विधानसभा सीट से विधायक सुभाष सुधा ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली है.
  7. भिवानी जिले की बवानीखेड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बिशंभर बाल्मिकी ने बतौर राज्यमंत्री नायब सैनी की नई सरकार में शपथ ली है.
  8. बीजेपी विधायक संजय सिंह ने राज्यमंत्री के तौर पर नायब सैनी की नई सरकार में जगह बनाई है.
यह भी पढ़े -  पदोन्नत TGT को पोस्टिंग देने पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

5 मंत्री पहले ले चुके शपथ

  • इससे पहले, 12 मार्च को मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ कंवरपाल गुर्जर, जेपी दलाल, मूलचंद शर्मा, डॉ. बनवारी लाल के अलावा निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला ने बतौर कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली थी.
  • 41 विधायकों वाली भाजपा ने 6 निर्दलीय विधायकों और हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा के समर्थन से विश्वास मत हासिल कर नई सरकार का गठन किया था, लेकिन आज मंत्रिमंडल विस्तार में एक भी निर्दलीय विधायक को शामिल नहीं किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit