हरियाणा में इनेलो ने चुना प्रदेश अध्यक्ष, BJP के इस नेता पर खेला दांव

चंडीगढ़ | हरियाणा में लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों में हलचल शुरू हो चुकी है. इसी बीच 4 साल पहले इनेलो छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए वरिष्ठ नेता रामपाल माजरा एक बार फिर इनेलो में शामिल हो गए हैं. रामपाल माजरा (Rampal Majra) को इनेलो प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है.

image 1200x675 compressed

चौटाला के रहे करीबी

बता दें कि रामपाल माजरा पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और अभय सिंह चौटाला के करीबी रहे हैं. एक तरह से यह रामपाल माजरा की घर वापसी है. गौरतलब है कि करीब 40 साल की राजनीति में रामपाल माजरा देवीलाल परिवार से जुड़कर 3 बार विधायक और मुख्य संसदीय सचिव रह चुके हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में निकाय चुनावों पर अभी भी संशय बरकरार, सरकार के दावे बने हवा- हवाई; यहाँ होंगे इलेक्शन

नफे सिंह राठी की हुई थी हत्या

बता दें कि 24 फरवरी को नफे सिंह राठी की हत्या के बाद से इनेलो प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली था. चूंकि अभी लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है, इसलिए पार्टी जल्द- से- जल्द किसी योग्य व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देना चाहती थी. ऐसे में अब रामपाल माजरा को अध्यक्ष बनाया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit