चंडीगढ़ | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से गठबंधन टूटने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को आज बड़ा सियासी जीवनदान मिला है. कांग्रेस पार्टी की ओर से नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके राव बहादुर सिंह ने JJP पार्टी का दामन थाम लिया है. चंडीगढ़ में दुष्यंत चौटाला की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी ज्वाइन की है.
भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से हो सकते हैं प्रत्याशी
लोकसभा चुनावों को लेकर इन दिनों जननायक जनता पार्टी सभी 10 सीटों पर मंथन कर रही है. दिल्ली में भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों के साथ जेजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने चर्चा की थी, जिसमें तय किया गया था कि नांगल चौधरी से पूर्व कांग्रेस विधायक राव बहादुर सिंह इस लोकसभा सीट से अच्छे प्रत्याशी होंगे.
कांग्रेस पार्टी को भेजा इस्तीफा
राव बहादुर सिंह ने JJP ज्वाइन करने से पहले ही कांग्रेस पार्टी को अपना इस्तीफा भेज दिया था, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह जजपा में शामिल होंगे. वहीं, उनके पार्टी में शामिल होने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इससे निश्चित तौर पर पार्टी को मजबूती मिलेगी और हम भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी मजबूत कर सकेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!