चंडीगढ़ | बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 विजेता एल्विश यादव का नाम सांप का जहर सप्लाई करने के मामले से जुड़ गया है. सूत्रों के मुताबिक, शुरुआत में 26 वर्षीय यूट्यूबर ने इसमें शामिल होने से इनकार किया, लेकिन बाद में सांप के जहर की व्यवस्था करने की बात स्वीकार की है. फिलहाल, पार्टी में सांप के जहर की व्यवस्था करने के लिए एल्विश पर वन्यजीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उस पर ड्रग्स की खरीद- फरोख्त में फाइनेंस का काम करने का आरोप है.
पूर्व CM मनोहर लाल का वीडियो हो रहा वायरल
हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में खट्टर एल्विश यादव के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. तारीफ करते हुए खट्टर कहते हैं कि हरियाणा में बहुत प्रतिभा है, लेकिन एल्विश जैसी प्रतिभा कम ही देखने को मिलती है. इस मामले पर अब हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
उन्होंने अब इस नए मामले को लेकर अपनी राय लोगों के सामने रखी है. पूर्व सीएम खट्टर ने एल्विश मुद्दे पर खुलकर बात की. एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि एल्विश आगे बढ़ेंगे तो देश आगे बढ़ेगा.
View this post on Instagram
मनोहर लाल खट्टर ने कहा- मेरा और एल्विश का कोई पूर्व परिचय नहीं है. हमने 15 मिनट तक मंच साझा किया था. हमें पता चला था कि वह व्यक्ति नशामुक्ति अभियान में हिस्सा लेने के लिए तैयार है. इस काम के लिए मैंने उनकी तारीफ की उनसे कहा कि अगर एल्विश यादव इस अभियान में काम करेंगे तो मैं उनका समर्थन करता हूं. अब जब यह नया मामला सामने आ गया है, तो मैंने इसकी पृष्ठभूमि में कोई दिलचस्पी नहीं ली है. जो कुछ भी बताया जा रहा है, अगर वह सच है तो गलत है.
माता- पिता ने कही ये बात
माता- पिता ने एल्विश पर लगे सभी आरोपों को झूठ बताया है. एल्विश के माता- पिता का कहना है कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है. उसे मजाक करने की आदत है, लेकिन वह कभी भी इस तरह का काम नहीं कर सकता. उन्होंने आज तक जो कुछ भी कमाया है, अपने दम पर कमाया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!