हरियाणा में अब बढ़ेगा पारा, किसानों के लिए राहत की खबर; सताएगी गर्मी

चंडीगढ़ | हरियाणा के मौसम में लगातार उतार- चढ़ाव जारी है. मौसम बदलने की वजह से तापमान में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी अधिकतम तापमान में कमी तो कभी न्यूनतम तापमान में इजाफा हो रहा है, जिससे स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. आने वाले दिनों तक अभी इसी प्रकार से मौसम की स्थिति रहने वाली है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

garmi 1

किसानों के लिए राहत की खबर

किसानों के लिए राहत की बात यह है कि अभी बरसात की संभावना मौसम विभाग ने नहीं जताई है. 25 मार्च तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा. बीच में बूंदाबांदी होगी, मगर इससे फसलों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचेगा. मौजूदा समय में सरसों की कटाई चल रही है. गेहूं की कटाई भी अगले माह से आरंभ हो जाएगी. अगर बरसात होती है तो काफी नुकसान हो सकता है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

अभी ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 34 डिग्री जबकि न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. यह अलग बात है कि हवा भी 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रहेगी. इस बीच में बादलों की आवाजाही होती रहेगी. फिलहाल, आने वाले दिनों में मौसम में कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. कुल मिलाकर अब गर्मी बढ़ेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit