पलवल | NCR में प्रॉपर्टी का नया हॉट डेस्टिनेशन बनने जा रहे पलवल में जमीन के दामों में उछाल देखने को मिलेगा, जिससे अपना घर खरीदने का सपना काफी मुश्किल हो जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार सर्कल रेट 25 फीसदी तक बढ़ाने की तैयारी में है. आवासीय में 10 से 20 फीसदी और व्यावसायिक क्षेत्र में 15 से 25 फीसदी और कृषि भूमि में 10 से 12 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ सकते हैं.
तेजी से विकसित होने वाला शहर है पलवल
गौरतलब है कि पलवल NCR में सबसे तेजी से विकसित होने वाला शहर है. पलवल से नोएडा एयरपोर्ट तक का सफर 40 मिनट और दिल्ली एयरपोर्ट तक का सफर 70 मिनट का है. पलवल में कई कॉलोनियां विकसित की जा रही हैं, फैक्ट्रियां लगाई जा रही हैं. यहां जमीन अब फरीदाबाद, गुड़गांव, नोएडा, सोहना, धारूहेड़ा की तुलना में सस्ती है. एनसीआर में पलवल का सर्कल रेट सबसे कम है.
नई दरें 1 मई से होंगी लागू
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई दरें 1 मई से लागू होंगी. नेशनल हाईवे और पलवल शहर के सबसे पॉश आगरा चौक पर व्यावसायिक जमीन का सर्कल रेट 42 हजार रुपये प्रति गज से बढ़ाकर 50 हजार 400 रुपये प्रति वर्ग गज कर दिया गया है. आगरा चौक पर आवासीय भूमि का सर्किल रेट 14,400 रुपये से 16,500 रुपये प्रति वर्ग गज है. आगरा चौक से अलावलपुर चौक तक व्यावसायिक भूमि का प्रस्तावित सर्किल रेट 54 हजार 50 रुपये प्रति वर्ग गज है.
अनाज मंडी में 46 हजार 200 रुपये, बस स्टैंड पर 41 हजार 800 रुपये, कमेटी चौक पर 71 हजार 500 रुपये और सिविल अस्पताल के पीछे व्यावसायिक भूमि पर 28 हजार 600 रुपये प्रति वर्ग गज दरें प्रस्तावित की गई हैं. उपायुक्त कार्यालय के आसपास आवासीय भूमि का सर्कल रेट 20 हजार 700 रुपये प्रति वर्ग गज और व्यावसायिक भूमि का सर्कल रेट 27 हजार 500 रुपये प्रति वर्ग गज है.
15 अप्रैल तक दें सकते हैं सुझाव
डीसी नेहा सिंह ने कहा कि अगर किसी को इन प्रस्तावित दरों पर कोई आपत्ति या सुझाव है, तो वे 15 अप्रैल तक संबंधित तहसील कार्यालय/ एसडीएम कार्यालय या वेबसाइट पर अपने दावे और आपत्तियां या सुझाव दर्ज करा सकते हैं. प्रस्तावित सर्कल रेट लागू करने का प्रस्ताव है. 2024- 25 के लिए सर्किल रेट (कलेक्टर रेट) जिले की वेबसाइट https://palwal.gov.in/ पर अपलोड कर दिए गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!