चंडीगढ़ | हरियाणा में अभ्यर्थियों की तरफ से लगातार HSSC के रिजल्ट को संशोधित करने की मांग उठाई जा रही है. ग्रुप सी की नौकरियों के परिणाम को संशोधित कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के कार्यालय के बाहर डेरा डाल लिया है. इनमें अधिकांश अभ्यर्थी एमपीएचडब्ल्यू, फायरमैन और ग्रुप डी के हैं.
लगाया ये आरोप
इनकी तरफ से आरोप लगाया गया है कि हाईकोर्ट से स्टे के बाद भी दोनों भर्तियों में आर्थिक, सामाजिक आधार के पांच अतिरिक्त अंक दिए गए, इस आधार पर मेरिट वाले अभ्यर्थी पिछड़ गए हैं और कम अंक वालों को मौका मिल गया. MPHW अभ्यर्थी महिलाओं का कहना है कि लिखित परीक्षा में उनके कट ऑफ से भी ज्यादा अंक हैं, लेकिन उनका चयन न करके कम अंकों वालों को नौकरी दे दी गई है. इस बारे में जब भी आयोग के अधिकारियों से मिला जाता है, तो कहा जाता है कि दस्तावेज अपलोड नहीं थे.
ज्यादा अंक वाले अभ्यर्थी हुए बाहर
बता दें कि उनके पास अपलोड दस्तावेज के सबूत भी हैं, लेकिन कोई देखने को तैयार नहीं हैं. इसी तरह हिसार के विकास का कहना है कि उसने ग्रुप डी और सी दोनों परीक्षा में भाग लिया था. ग्रुप डी के चयन में आयोग ने अभ्यर्थियों को अतिरिक्त पांच अंक दिए हैं, जबकि हाईकोर्ट ने इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं दिया है. इससे कम अंक वाले चयनित हो गये है और ज्यादा अंक वाले बाहर हो गए है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!