हरियाणा के भूरा किसान की खेती ने बदली तकदीर, आज सब्जियों की पैदावार से दोहरी कमाई; मालामाल हुआ परिवार

फरीदाबाद | हरियाणा सरकार की बेहतर नीतियों की बदौलत आज सूबे के बहुत से किसान परम्परागत खेती को अलविदा कहकर बागवानी और ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दे रहे हैं. इसी कड़ी में फरीदाबाद जिले के गांव चांदपुर के सूरजपाल भूरा ने भी सब्जियों की खेती में किस्मत आजमाई और नतीजा यह हुआ कि न केवल उनकी आमदनी में इजाफा हुआ बल्कि उनकी गिनती प्रगतिशील किसानों में होने लगी.

Faridabad Kisan Surajpal

केमिकल रहित खेती

किसान सूरज पाल बताते हैं कि वह एक समय में 3 से 4 सब्जियों की खेती करते हैं, जिनमें मटर, आलू, मेथी और पालक है. इसके साथ ही, उन्होंने गेहूं व सरसों की फसल भी लगाई है. इन सब्जियों और फसलों में किसी भी तरह का रासायनिक खाद व स्प्रे का छिड़काव नहीं किया जाता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

उन्होंने बताया कि गाय के गोबर से तैयार खाद से अपने खेत में सब्जियों के बीज व पौध भी तैयार की हैं. जैविक खेती को बढ़ावा देना उनकी प्रमुख प्राथमिकता है. फसलों में किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. ऐसे में उनके द्वारा उगाई गई सब्जियों की मांग आसपास के क्षेत्र में अच्छी- खासी रहती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

आर्गेनिक खेती करने की अपील

किसान सूरज पाल ने ग्रामीण क्षेत्र के किसानों व युवाओं से अपील करते हुए कहा कि जो लोग शहर में चंद रूपयों की नौकरी के लिए प्रदुषित वातावरण में सांस ले रहे हैं, उन्हें अपने गांव वापस आकर बागवानी और ऑर्गेनिक खेती में हाथ आजमाना चाहिए. इसमें कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है. उन्होंने खुद भी प्राइवेट नौकरी को ठोकर मारकर खेती- बाड़ी से जुड़ने का फैसला लिया था और आज उन्हें अपने फैसले पर गर्व महसूस हो रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

सब्जियों की पैदावार से दोहरी कमाई

उन्होंने बताया कि सरकार की किसान पाठशाला से बागवानी और ऑर्गेनिक खेती करने की तकनीक और नए तरीकों को बखूबी समझा. इसके बाद, गाय के गोबर से घर पर जैविक खाद तैयार की. खाद से एक सीजन में वह 4 सब्जियों की पैदावार कर दोहरी कमाई कर रहे हैं. इसके साथ ही, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपने खेत में सोलर सिस्टम के अलावा इरिगेशन व मल्चिंग भी लगाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit