ज्योतिष, Holika Dahan 2024 | सनातन धर्म में हर व्रत और त्योहार का विशेष महत्व बताया गया है. उससे भी ज्यादा जरूरी होता है कि हम किसी भी व्रत या फिर त्यौहार में पूजा करने का सही विधान जान ले. कल होलिका दहन है. होली की पूजा और होलिका दहन पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है. होली पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है, इसीलिए इस दिन महिलाओं को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.
इन 5 बातों का रखें ध्यान
- ज्योतिष आचार्य के अनुसार, होली को लेकर एक मान्यता ऐसी भी है जिस लड़की की नई शादी हुई है, उसे अपनी पहली होली ससुराल में नहीं माननी चाहिए. अगर वह अपने ससुराल में शादी के बाद पहली होली मनाती है, तो परिवार को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. घर में लड़ाई- झगड़ा व आर्थिक संकट पैदा हो जाता है.
- होली से 8 दिन पहले ही होला अष्टक शुरू हो जाता है जोकि 8 दिनों तक होता है. इन दोनों को काफी अशुभ माना जाता है, ऐसे में कोई भी शुभ कार्य इन दिनों में नहीं किया जाता. इस दौरान आपको शादी, गृह- प्रवेश, नई प्रॉपर्टी खरीदने आदि से बचना चाहिए.
- पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, नई दुल्हन को ससुराल में पहला होलिका दहन नहीं देखना चाहिए. उसके पीछे मान्यता है कि जिस दिन होलिका प्रहलाद को लेकर अग्नि में बैठी थी, उसके अगले दिन उसकी शादी थी. जब बारात उसके घर पहुंची तो उसकी चिता जल रही थी, तब से ही यह परंपरा चली आ रही है.
- गर्भवती महिलाओं को भी होलिका दहन देखने से बचना चाहिए. ना ही गर्भवती महिलाओं को होलिका की पूजा करनी चाहिए, ऐसा करना काफी अशुभ माना जाता है.
- होली के दिन कुछ काम ऐसे होते हैं, जो महिलाओं को भूलकर भी नहीं करने चाहिए. नहीं तो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. होली वाले दिन या होलिका दहन के समय किसी भी स्त्री को अपने खुले बाल नहीं रखने चाहिए. ऐसे में आपके परिवार को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!