Haryana Weather: हरियाणा में पश्चिमी विश्वोभ हुआ सक्रिय, बूंदाबांदी का अलर्ट जारी

चंडीगढ़, Haryana Weather | हरियाणा में पश्चिमी विश्वोभ आखिरकार सक्रिय हो चुका है. इससे हरियाणा के अधिकतर जिलों में बादल छाए हुए हैं. साथ ही, बूंदाबांदी की संभावना भी बनी हुई है. अब मौसम 27 मार्च तक इसी प्रकार का रहेगा. पिछले 24 घंटे में तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी आई है. कारण मौसम का बदलना है. आईए जानते हैं मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में क्या कहा है…

weather mausam dhup

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, 27 मार्च तक प्रदेश में मौसम में बदलाव की संभावना है. यह बदलाव आंशिक प्रभाव के कारण देखने को मिलेगा. 24 मार्च को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं. बूंदाबांदी की भी आशंका है, जिससे दिन के तापमान में हल्की कमी और रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी के आसार हैं. इस दौरान रुक- रुक कर हवाएं चलने की भी संभावना है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

फसलों पर पड़ेगा विपरीत असर

कृषि विभाग ने भी मार्च की शुरुआत में अधिकतम तापमान बढ़ने और गेहूं की फसल को नुकसान होने की आशंका पर चिंता जताई है, जबकि हर साल सर्दी का सितम मार्च के अंत तक रहता था. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि सरसों सहित अन्य फसलें मार्च में कटाई की स्थिति में हैं, जबकि गेहूं की बालियां अभी पक रही हैं. यदि तापमान 35 डिग्री से अधिक पहुंच गया तो अनाज पूरी तरह तैयार नहीं हो पाएगा. इससे किसानों की चिंता भी बढ़ गई है. तेजी से बढ़ता पारा खेतों में खड़ी गेहूं की फसल के लिए नुकसानदायक साबित होने की आशंका है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

37 डिग्री तक पहुंचा पारा

हरियाणा प्रदेश में अधिकतम तापमान 6 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 37 डिग्री दर्ज किया गया है. शुक्रवार साल का गर्म दिन दर्ज किया गया. नारनौल में अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहा. यहां तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया. मेवात में तापमान 33.3 डिग्री रहा. हिसार में तापमान 33.7 डिग्री दर्ज किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit