बढ़ते कोरोना के बाद हरियाणा सरकार का स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला

चंडीगढ़ । हरियाणा में फिर से बढ़ती हुई कोरोना महामारी के बावजूद हरियाणा सरकार प्रदेश में स्कूलों को बंद नहीं करना चाहती है. हरियाणा सरकार के अनुसार प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से खोले गए विद्यालयों में सुचारू रूप से सभी कक्षाएं लगाई जाएंगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से वार्तालाप करने के पश्चात शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है.

haryana cm office image

चंडीगढ़-पंजाब में होंगे स्कूल बंद

आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ और पंजाब ने पहले ही स्कूलों को दोबारा से बंद करने की घोषणा कर दी है. लेकिन स्कूलों को बंद करने से संबंधित कोई भी फैसला हरियाणा में नहीं लिया गया है. हरियाणा में 4 चरणों में स्कूलों को खोला गया था. सबसे पहले चरण में नौवीं से 12वीं कक्षा के स्कूलों को खोला गया था. दूसरे चरण में छठी से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को खोला गया था. तीसरी से पांचवी कक्षा को तीसरे चरण में शामिल किया गया और अंत में चौथे चरण में पहली और दूसरी कक्षा के स्कूलों को भी खोल दिया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

अब 70 से 75% विद्यार्थियों ने स्कूलों में आना आरंभ कर दिया है. लेकिन प्रदेश में कोरोना के फिर से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्कूलों को दोबारा से बंद किए जाने की बातें चल रही थी. जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ हुई शिक्षा मंत्री की बैठक के पश्चात समाप्त कर दिया गया.

3 जिलों के विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ एस बी कंबोज के अनुसार विद्यार्थियों के इस प्रकार से कोरोना पॉजिटिव से संबंधित किसी प्रकार की रिपोर्ट नहीं आई है. यदि शिक्षा विभाग विद्यार्थियों का कोरोना टेस्ट करवाता है तो उसके अनुसार रिपोर्ट बनाई जाएगी परंतु फिलहाल शिक्षा विभाग की ओर से ऐसा कोई पत्र नहीं आया है. हरियाणा के 3 जिले कैथल, कुरुक्षेत्र और करनाल से विद्यार्थियों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें मिली है. विभाग इसकी नियमित जांच कर रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit