चंडीगढ़ | देशभर में लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में हरियाणा में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी ने अपनी बची हुई 4 सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व में सांसद रहे नवीन जिंदल ने आज ही बीजेपी ज्वाइन की है और पार्टी ने उन्हें कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित किया है.
4 सीटों पर उम्मीदवार घोषित
भारतीय जनता पार्टी ने हिसार लोकसभा क्षेत्र से हरियाणा की नायब सैनी सरकार में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं, नवीन जिंदल कुरूक्षेत्र से, रोहतक से अरविंद शर्मा और सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से मोहन लाल बडौली को चुनावी रण में उतारा है.
नवीन जिंदल और रणजीत चौटाला ने थामा बीजेपी का दामन
बता दें कि पूर्व में कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद रहे नवीन जिंदल ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. वहीं, सिरसा जिले की रानियां विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला ने भी आज बीजेपी में अपनी आस्था व्यक्त की है. पार्टी ज्वाइन करते ही दोनों नेताओं को लोकसभा टिकट ईनाम के रूप में मिली है.
6 प्रत्याशी घोषित किए थे पहले
भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा की 6 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पहले घोषित किए हुए हैं. इनमें भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से चौधरी धर्मवीर सिंह, सिरसा से अशोक तंवर, अंबाला से बंतो कटारिया, फरीदाबाद से कृष्ण पाल गुर्जर, गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह और करनाल से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम शामिल हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!