नई दिल्ली | हमारे देश में 33 सैनिक स्कूल हैं. उनके अतिरिक्त सैनिक स्कूल सोसायटी ने 38 न्यू सैनिक स्कूल को भी मान्यता प्रदान की है. भविष्य में जों भी भारतीय सेना में नौकरी करना चाहते है वह ज्यादातर स्टूडेंट्स सैनिक स्कूल में एडमिशन लेते हैं. सैनिक स्कूल क्लास 6 और 9 में दाखिले के लिए एनटीए की तरफ से आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पास करना अनिवार्य है.
जारी हो चुका है AISSEE 2024 रिजल्ट
सैनिक स्कूल की फीस कम होने के कारण भी यह स्टूडेंट्स की टॉप लिस्ट में शामिल है. NTA की तरफ से अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम 2024 जारी किया जा चुका है. सैनिक स्कूल रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर चेक किया जा सकता हैं. अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स सैनिक स्कूल ई काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
सैनिक स्कूल सोसायटी करती है सैनिक स्कूलों का संचालन
सैनिक स्कूल ई- काउंसलिंग 2024 पूरी हो जाने के बाद ही सीट आवंटन प्रक्रिया की शुरुआत होगी. कुछ वक़्त पहले तक देश के विभिन्न राज्यों में 33 सैनिक स्कूल थे. फिर देशभर के कई अन्य स्कूलों को भी सैनिक स्कूल का दर्जा मिला. सभी सैनिक स्कूलों का संचालन सैनिक स्कूल सोसायटी करती है. सैनिक स्कूल सोसाइटी भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत है. यही सोसायटी सैनिक स्कूलों की फीस भी तय करती है. सैनिक स्कूल सोसायटी की ऑफिशियल वेबसाइट sainikschoolsociety.in पर सभी डिटेल्स चेक की जा सकती हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!