हरियाणा में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश की संभावना; किसान हो रहे चिंतित

चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि पश्चिमी विश्वोभ के सक्रिय होने से कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. मौसम बदलने के साथ ही तापमान में भी कमी आएगी, जिससे ठंड का फिर एहसास हो सकता है. फिलहाल, 29 मार्च तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा. आईए जानते हैं मौसम विभाग ने क्या कहा है…

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

BADALMOUSAMCLOUD

इन 4 जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने बताया है कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 4 जिलों पंचकूला, अंबाला, कुरूक्षेत्र और यमुनानगर में बारिश की संभावना है. अन्य जिलों में बादल छाये रहने की संभावना है. रात और दिन के तापमान में अभी भी काफी अंतर है. 29 मार्च के बाद दिन का तापमान बढ़ेगा. इसका कारण यह है कि दिन में तेज धूप और हवा न चलने के कारण पारे में एक या दो डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. रात के समय न्यूनतम तापमान में कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 1 दिसंबर से लागू होंगे नए कलेक्टर रेट, जमीन की रजिस्ट्री कराना होगा महंगा

किसान हो रहे चिंतित

मंडी भी फसलों से भरी पड़ी है जिस वजह से किसाने की चिंता बढ़ने भी लाजमी है. अगर बरसात होती है तो नुकसान हो सकता है. सरसों की कटाई लगभग पूरी होने वाली है. अब गेहूं की कटाई होनी शुरू हो जाएगी. गेहूं की फसल को काफी नुकसान हो सकता है जिस वजह से किसान चिंतित हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit