ईस्टर्न पेरिफेरल और दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर होगा महंगा, इस दिन से बढ़ेगा टोल टैक्स

नई दिल्ली | 1 अप्रैल से वाहन मालिकों को जेब और ढीली करनी पड़ेगी. ऐसा इसलिये क्योंकि ईस्टर्न पेरिफेरल और दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करना महंगा हो जाएगा. दूसरी तरफ, NHAI की ओर से नई टोल दरें निर्धारित करने का काम शुरू हो गया है. बता दें कि टोल टैक्स में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी 31 मार्च की आधी रात से लागू हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के इस बाजार में मिलते हैं कौड़ियों के भाव कंबल, थैले भर- भर ले जाते हैं लोग; सर्दियों की शॉपिंग के लिए बेस्ट बाजार

TOLL

वैसे, कुछ जगहों पर टोल शुल्क 5 फीसदी से ज्यादा बढ़ सकता है. जानकारी के मुताबिक, अगर 63, 64 रुपये या 89, 54 रुपये टोल होगा तो ऐसी राशि पूर्णांक में बदल जाएगी. आसान भाषा में कहें तो, अगर टोल शुल्क 64 रुपये होगा तो 65 लगेंगे और 89 रुपये होगा तो 90 रुपये लिया जाएगा.

सार्वजनिक सूचना होगी जारी

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर धीरज सिंह ने बताया कि इन कंपनियों के अनुबंध के मुताबिक हर साल एक निश्चित राशि से टोल दरों में बढ़ोतरी की जा सकती है. उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से ईस्टर्न पेरिफेरल और दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे समेत ज्यादातर टोल सड़कों पर टोल दरों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी लागू की जाएगी.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर वर्तमान टोल दरें

  • दुहाई से डासना 15 रुपये
  • दुहाई से बागपत 60 रुपये
  • डासना से बागपत 75 रुपये

दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर वर्तमान टोल दरें

  • मेरठ से सराय काले खां 160 रुपये 250 रुपये
  • मेरठ से इंदिरापुरम 110 रुपये 175 रुपये
  • मेरठ से डूंडाहेड़ा 85 रुपये 140 रुपये
  • मेरठ से डासना 70 रुपये 115 रुपये
  • मेरठ से रसूलपुर 55 रुपये 85 रुपये
  • मेरठ से भोजपुर 25 रुपये 40 रुपये
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit