चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 3 दिनों तक राज्य के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेंगे. 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. चंडीगढ़ में भी विभाग ने मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. पंचकूला, मोहाली और चंडीगढ़ में बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं.
अधिकांश इलाकों में छाए हुए हैं बादल
बता दें कि मौजूदा समय में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से अधिकांश इलाकों में बादल छाए हुए हैं और कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी शुरू हो गई है, जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है. पानीपत में रात भर रुक- रुक कर बारिश होती रही. इससे रात के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट होने की संभावना है. मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को एक बार फिर ठंड का एहसास होने लगा है.
29 मार्च तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील
मौसम विभाग का कहना है कि 29 मार्च तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. रात का तापमान बारिश के साथ- साथ हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर रहने का अनुमान है. अन्य जिलों में बादल छाये रहने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. हालांकि, रात और दिन के तापमान में अभी भी काफी अंतर है. 29 मार्च के बाद दिन का तापमान बढ़ेगा. इसका कारण यह है कि दिन में तेज धूप और हवा नहीं चलने के कारण पारे में एक या दो डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!