हरियाणा के चुनावी रण में कूदी JJP, भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर घोषित किया प्रत्याशी

भिवानी | लोकसभा चुनावों का शेड्यूल जारी होने के बाद सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं और अब दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) ने भी चुनावी रण में ताल ठोक दी है. पार्टी ने भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर अपना पहला प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

jjp

भिवानी- महेंद्रगढ़ से प्रत्याशी घोषित

JJP राष्ट्रीय संयोजक डॉ अजय चौटाला बुधवार को भिवानी जिले के तोशाम हल्के के गांव बीरन पहुंचे थे, जहां उन्होंने 1 सप्ताह पहले ही कांग्रेस छोड़कर जजपा ज्वाइन करने वाले राव बहादुर सिंह को भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर उनका मुंह मीठा करवाया. इस अवसर पर चौटाला ने कहा कि भिवानी, चरखी दादरी और महेन्द्रगढ़ जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए राव बहादुर सिंह को चुनावी रण में उतारा गया है.

यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन

डॉ अजय चौटाला ने कहा कि राव बहादुर सिंह हमारे पुराने साथी रहे हैं. भले ही वो कुछ समय के लिए कांग्रेस पार्टी में रहें थे लेकिन हमारे राजनीतिक और पारिवारिक ताल्लुकात हमेशा अच्छे रहे हैं. बता दें कि राव बहादुर सिंह महेन्द्रगढ़ में यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन हैं. वहीं, प्रत्याशी घोषित होने पर उन्होंने कहा कि वे पूरे मन और सभी के सहयोग से चुनावी रण में उतरेंगे.

राव बहादुर सिंह ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र की जनता के बीच चौधरी देवीलाल की नीतियों व पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा सरकार में रहते हुए किसान- कमेरे वर्ग की भलाई के लिए किए गए कार्यों को लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो संसद में लोकसभा क्षेत्र की आवाज उठाने का काम किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit