हिसार | हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी भजनलाल के सुपुत्र व बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई को भारतीय जनता पार्टी (BJP) झटके पर झटके दे रही है. पार्टी ने पिछले 3 दिनों में उनको दूसरा झटका दिया है. पार्टी ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, लेकिन इस लिस्ट से उनका नाम गायब है.
इन चेहरों को मिली जगह
राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बाबा बालकनाथ और फरीदाबाद से बीजेपी सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर को जगह दी गई है. बता दें कि राजस्थान में पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनावों में कुलदीप बिश्नोई को सहप्रभारी नियुक्त किया गया था.
बिश्नोई समाज का अच्छा- खासा प्रभुत्व
राजस्थान में 37 विधानसभा सीटों और 7 लोकसभा सीटों पर बिश्नोई समाज का अच्छा-खासा प्रभुत्व हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि विधानसभा चुनाव के दौरान कुलदीप बिश्नोई ने जहां- जहां रैलियां की थी, वहां बीजेपी प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई थी. ऐसे में अब लोकसभा चुनावों के लिए उन्हें प्रचारकों की लिस्ट में शामिल न करना वाकई हैरानी भरा फैसला दिखाई दे रहा है.
हिसार से चुनाव लड़ने की थी संभावना
भारतीय जनता पार्टी ने 24 मार्च को हरियाणा की बची हुई 4 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. इसमें हिसार लोकसभा सीट से कुलदीप बिश्नोई को प्रत्याशी घोषित होने की सभी उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन पार्टी ने यहां से रणजीत चौटाला को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इसके बाद, उनके बेटे एवं आदमपुर से बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था कि कभी- कभी आपकी लोकप्रियता ही आपकी सबसे बड़ी कमजोरी बन जाती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!