महेंद्रगढ़ | हरियाणा से खाटूश्याम धाम और तिरूपति बालाजी मंदिर के लिए जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी सामने आई है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने नारनौल से जयपुर के बीच संचालित होने वाली ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं. अब ट्रेन नंबर 09633, जयपुर- नारनौल 15 अतिरिक्त फेरे लगाएगी. जयपुर से नारनौल जो 27 मार्च तक संचालित होने वाली थी, उसका अब 10 अप्रैल तक संचालन किया जाएगा.
खाटूश्याम श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09633, (जयपुर- नारनौल ट्रेन) जयपुर से सुबह 10:40 बजे रवाना होकर सुबह 11:50 बजे रींगस पहुंचेगी और दोपहर 14:05 बजे नारनौल पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 09634, दोपहर 14:30 बजे नारनौल से रवाना होकर शाम 16:15 बजे रींगस पहुंचेगी और शाम साढ़े 6 बजे जयपुर पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर ठहराव
बीच रास्ते ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींदड़ बनाड, चौमू समोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींग्स, श्रीमाधोपुर, कावट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी. ट्रेन में सात साधारण श्रेणी के डिब्बे और 2 गार्ड डिब्बे सहित कुल 9 डिब्बे होंगे.
इन स्पेशल ट्रेन सेवाओं की संचालन अवधि बढ़ी
ट्रेन नंबर 04705/04706 श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर, ट्रेन नंबर 04801/ 04802 सीकर- जयपुर- सीकर स्पेशल, ट्रेन नंबर 09635/ 09636 जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा, ट्रेन नंबर 04853/ 04854 सीकर- लोहारू- सीकर स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा, ट्रेन नंबर 09639/ 09640 मदार- रेवाड़ी- मदार स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा, ट्रेन नंबर 09733/ 09734 जयपुर- भिवानी- जयपुर स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि 1 अप्रैल से 30 जून 2024 (91 ट्रिप) कर दी गई है.
इसके अलावा, ट्रेन नंबर 09627/ 09628 अजमेर- सोलापुर- अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से 30 अप्रैल 2024 से 26 जून 2024 तक (13 ट्रिप), सोलापुर से 4 अप्रैल 2024 से 27 जून 2024 तक (13 ट्रिप) विस्तार किया गया है.
बीकानेर- शिर्डी साईं स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 04715/ 04716 बीकानेर- साई नगर शिर्डी- बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से 6 अप्रैल 2024 से 29 जून 2024 (13 ट्रिप) और साई नगर शिर्डी से 7 अप्रैल से 30 जून 2024 तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है.
हिसार- तिरूपति बालाजी- हिसार ट्रेन
ट्रेन नंबर हिसार- तिरुपति- हिसार सुपर फास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में हिसार से 4 अप्रैल 2024 से 25 मई 2024 (8 ट्रिप) और तिरुपति से 9 अप्रैल 2024 से 28 मई (8 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!