बिजनेस डेस्क, Share Market | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दें कि प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक कोटक महिंद्रा लिमिटेड की तरफ से 537 करोड रुपए में सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया गया है. इस अधिकरण के बाद अब सोनाटा कोटक महिंद्रा बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.
निवेशकों को पसंद आ रही यह कंपनी
बैंक की तरफ से शेयर बाजार को उपलब्ध करवाई गई जानकारी के अनुसार बैंक ने एक गैर- बैंकिंग कंपनी सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड की जारी तथा भुगतान की गई पूंजी का 100% करीब 537 करोड रुपए में हासिल कर लिया है. इस खबर को सुनते ही कोटक बैंक के शेयर निवेशकों के पसंदीदा बन गए और वह इसको खरीदने की होड़ में लग गए. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर एक फ़ीसदी से ज्यादा चढ़कर 1797 रुपए के स्तर पर पहुंच गए. मई 2023 में शेयर की कीमत 2,063 रुपये तक पहुंच गई थी, जो 52 हफ्ते का सबसे हाई प्राइस था.
10 राज्यों में है 549 शाखाएं
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर होल्डिंग पेटर्न की बात की जाए, तो 25.91% हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है. इसी प्रकार पब्लिक शेयर होल्डिंग की हिस्सेदारी 74.09% है. सोनाटा फाइनेंस से गैर- बैंकिंग वित्तीय कंपनी या भारतीय रिजर्व बैंक के साथ रजिस्टर स्मॉल फाइनेंस संस्था है. कंपनी की तरफ से 10 राज्यों में अपनी 549 शाखाएं चलाई जा रही है और 31 दिसंबर 2023 तक इसके पास प्रबंधन के तहत संपत्ति लगभग 2620 करोड रुपए के आसपास थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!