चंडीगढ़ | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में I.N.D.I.A गठबंधन ने 31 मार्च को रामलीला मैदान में महारैली बुलाई है, जिसमें देशभर से लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. इस रैली के सफल आयोजन को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने राजधानी की सीमा से लगे हरियाणा के जिलों में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं से चर्चा की है.
कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने सभी नेताओं को रैली में 1- 1 हजार व्यक्ति लेकर आने का लक्ष्य दिया. उन्होंने निर्देश दिए कि आम आदमी पार्टी के लोग टोपी पहनकर आएंगे तो कांग्रेस के कार्यकर्ता तिरंगा पटका गले में डालकर आएं ताकि यह कांग्रेस कार्यकर्ता की अलग से पहचान रहें.
जल्द होगी प्रत्याशियों की घोषणा
सभी 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में गंभीरता से विचार- विमर्श किया जा रहा है. अभी काफी वक्त बाकी है. 31 मार्च को दिल्ली में महारैली का आयोजन होगा और उसके बाद लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी.
हमारे पास जिताऊ प्रत्याशी
प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि किसी भी सीनियर नेता ने लोकसभा के चुनावी रण में उतरने से मना नहीं किया है. दीपेंद्र हुड्डा रोहतक से लड़ने को तैयार हैं तो कुमारी शैलजा सिरसा या अंबाला से चुनाव लड़ सकती है. हमारे पास जिताऊ उम्मीदवारों के नामों का पैनल है और जल्द ही सभी 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!