ज्योतिष | जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातको पर दिखाई देता है. इस दौरान कुछ राशि के जातकों को लाभ होता है, तो कुछ राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ जाती है. अप्रैल के महीने में मीन राशि में बुध और मंगल की युति बनने जा रही है, इसका प्रभाव भी सभी राशि के जातकों पर दिखाई देगा. इस दौरान तीन रशियां ऐसी होंगी, जिन्हें विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले है.
अप्रैल महीने में होगी मंगल और बुध की युति
कर्क राशि: बुध और मंगल की युति की वजह से इस राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे, यह युति आपके नवम भाव में बनने जा रही है. इस समय आपका भाग्योदय होगा. साथ ही, करियर में भी आपको विशेष लाभ मिलेगा. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातको को भी मनचाही नौकरी मिल सकती है. कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहने वाला है.
मिथुन राशि: बुध और मंगल के संयोग की वजह से अप्रैल महीने में इस राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे, यह संयोग आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव में बन रहा है. ऐसे में आपको काम और कारोबार में खूब तरक्की मिलने वाली है, आप काफी खुश रहेंगे. इस दौरान आपकी सभी इच्छाओं की पूर्ति होगी. वहीं, व्यापारियों के लिए भी समय काफी अच्छा है. धन लाभ के योग बन रही है.
कुंभ राशि: मंगल और बुध की युति की वजह से इस राशि के जातकों के भी अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. यह संयोग धन और वाणी भाव में बन रहा है, ऐसे में आपको आकस्मिक धन के प्राप्ति होगी. वाणी में भी आपका प्रभाव पड़ेगा, समाज में मान- सम्मान मिलेगा और पद -प्रतिष्ठा मिलेंगी. करियर में आगे बढ़ने के आपको कई शानदार मौके मिलने वाले हैं, आप इच्छाओं की पूर्ति करने वाले है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!