नई दिल्ली | 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो रही है और वित्त वर्ष के पहले ही दिन कई नियमों में बदलाव देखने को मिलेंगे. ऐसा ही एक नियम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से संबंधित है. इस योजना के तहत, पात्र लाभार्थियों को वित्त वर्ष 2024- 25 के दौरान घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG) पर 300 रूपए की छूट जारी रहेगी.
बता दें कि एलपीजी सिलेंडर पर 300 रूपए सब्सिडी की छूट 31 मार्च 2024 तक ही थी, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने लोकसभा चुनावों की तारीखें घोषित होने से पहले इस सब्सिडी को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया था. नए वित्त वर्ष यानि 1 अप्रैल से यह लागू हो जाएगा.
12 सिलेंडर पर सब्सिडी
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत, लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडर पर सब्सिडी प्रदान की जाती है. इसके तहत, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 300 रूपए की छूट मिलती है. सब्सिडी की रकम सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है. इस तरह सामान्य ग्राहकों के मुकाबले, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सिलेंडर 300 रूपए सस्ता मिलता है.
2016 में शुरुआत
ग्रामीण और वंचित परिवारों की महिलाओं को धुंए से आजादी दिलाने के लिए केन्द्र सरकार ने मई 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत, 1 मार्च 2024 तक करीब साढ़े 10 करोड़ लाभार्थी है. बीते 8 मार्च को मोदी सरकार द्वारा घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रूपए की कटौती की गई थी, जिसके बाद दिल्ली में LPG सिलेंडर का रेट 803 रूपए हो गया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!