रेवाड़ी | हरियाणा में पोता होने की खुशी में एक दादा ने किन्नरों को ऐसा तोहफा भेंट किया है, जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है. किसी के घर शादी हो या बच्चे का जन्म हुआ हो तो किन्नर बधाई लेने अवश्य पहुंचते हैं और सब अपनी इच्छानुसार इन्हें मिठाई, पैसे, कपड़े आदि के रूप में बधाई भी देते हैं, लेकिन रेवाड़ी जिले में किन्नरों को जो तोहफा मिला है, उसे पाकर वो हैरान रह गए. एक बार के लिए तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि उन्हें इतना बड़ा तोहफा बधाई के रूप में मिल रहा है.
पहले बेटे के जन्म की खूब मनाई खुशियां
बता दें कि पेशे से बड़े जमींदार रेवाड़ी शहर की सत्ती कालोनी निवासी शमशेर सिंह के घर में कुछ दिन पहले पौत्र ने जन्म लिया था. पेशे से एडवोकेट उनके बेटे प्रवीण यादव को पहली संतान के रूप में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी. पहली संतान के रूप में बेटे का जन्म होने की घर में खूब खुशियां मनाई गई.
किन्नर भी पहुंचे बधाई लेने
खुशियों के मौके पर आमतौर पर जैसे हर घर में किन्नर पहुंचते हैं, ठीक उसी तरह किन्नर शमशेर सिंह के घर भी पहुंचे. उन्होंने खुशियां मनाते हुए गीत गाना और नाचना शुरू कर दिया. 15 मिनट तक किन्नरों की खुशी का कार्यक्रम चला. इसके बाद दादा शमशेर सिंह ने पौत्र होने की खुशी में उन्हें बधाई के तौर पर 100 वर्ग गज का प्लाट तोहफे में देने का ऐलान कर दिया.
12 से 15 लाख रूपए कीमत
शमशेर सिंह ने सभी के बीच में ऐलान करते हुए कहा कि वह किन्नरों के नाम एक प्लाट देंगे. इसके बाद, उन्होंने पूछा कि कुछ और इच्छा है तो बता देना. वहीं, शमशेर सिंह ने किन्नरों से पूछा कि प्लाट का क्या करोगे तो उन्होंने कहा कि अपने पशु बांधेंगे. इस पर शमशेर सिंह ने कहा कि भैंस चाहिए है तो बता देना, वो भी दे देंगे.
20 साल में पहली बार ऐसा तोहफा
किन्नरों की गुरु सपना ने बताया कि बधाई मांगते हुए बीस साल हो गए हैं, लेकिन ऐसा तोहफा जिंदगी में पहली बार मिला है. शमशेर सिंह के परिवार ने हमारी खुशियों की झोली भर दी. हम भी भगवान से दुआ करते हैं कि शमशेर सिंह के परिवार को हर खुशी मिलें. उनका काम- धंधा ऐसे ही फलता- फूलता रहें.
उन्होंने कहा कि शमशेर सिंह ने समाज के सामने न केवल एक नजीर पेश की है, बल्कि किन्नरों की समाज में अहमियत भी दर्शा दी है. बता दें कि शमशेर सिंह ने किन्नरों को जो प्लाट तोहफे में दिया है, वो शहर के झज्जर रोड स्थित इंदिरा कालोनी और रामसिंहपुरा के बीच में है और वर्तमान में उसकी बाजार कीमत 12 से 15 लाख रूपए तक है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!