ज्योतिष | शनि देव को न्याय फलदाता और कर्म फलदाता के नाम से जाना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर दिखाई देता है. मौजूदा समय में शनि कुंभ राशि में उदय है. 6 अप्रैल को दोपहर के समय शनि देव पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं.
शनि देव के इस नक्षत्र परिवर्तन की वजह से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
इन राशियों पर मेहरबान होंगे शनि देव
वृश्चिक राशि: शनि के नक्षत्र परिवर्तन के साथ ही इस राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे, अब आपके सालों से रुके हुए काम बनने वाले हैं. धन- संपत्ति में भी वृद्धि होने की संभावना दिखाई दे रही है, आपको मां की सेहत से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है. कारोबारी के लिए भी दिन काफी अच्छे माने जा रहे है.
कन्या राशि: इस राशि के जातकों को नक्षत्र परिवर्तन से लाभ मिलेगा, कानूनी मामलों में भी फैसले आपके पक्ष में होंगे. बिजनेस कर रहे लोगों को जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है. प्रॉपर्टी में किया गया कोई पुराना निवेश आपकी आर्थिक स्थिति को काफी मजबूत कर सकता है, काम के संबंध में आपको यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है.
कुंभ राशि: शनि का गोचर इस राशि के जातकों के लिए भी काफी अच्छा रहने वाला है, शनि इसी राशि में विराजमान है. घर- परिवार और पूर्वजों का आशीर्वाद मिलेगा, आपको समाज में पद मिलेगा, प्रतिष्ठा भी बढ़ाने वाली है. पैसों से जुड़ी हुई जितनी भी परेशानियां है अब वह धीरे- धीरे करके समाप्त हो जाएंगी.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!