नई दिल्ली | देशभर में लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज घोषणा पत्र समिति का ऐलान कर दिया है. इसके अध्यक्ष राजनाथ सिंह और संयोजक की जिम्मेदारी निर्मला सीतारमण को सौंपी गई है.
खास बात यह है कि इस सूची में कई ऐसे नेताओं को जगह दी गई है, जो हालिया दिनों में कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस समिति का ऐलान करते हुए कहा कि इसमें विभिन्न राज्यों से 27 नेताओं को शामिल किया गया है. महाराष्ट्र से पीयूष गोयल को सहसंयोजक बनाया गया है, जबकि हरियाणा से बड़े जाट नेता ओमप्रकाश धनखड़ को इस सूची में जगह दी गई है.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए चुनाव घोषणा-पत्र समिति का गठन किया है।
BJP National President Shri JP Nadda has announced Election Manifesto Committee for the Lok Sabha Elections – 2024. pic.twitter.com/KMrBpqkQQF
— BJP (@BJP4India) March 30, 2024
OP धनखड़ को दोहरी जिम्मेदारी
बीजेपी द्वारा जारी की गई घोषणापत्र समिति में ओमप्रकाश धनखड़ को भी शामिल किया गया है. फिलहाल, वह पार्टी में राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी देख रहे हैं. इससे पहले धनखड़ हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं.
वहीं, इसी 27 मार्च को उन्हें दिल्ली चुनाव के प्रभारी के रूप में भी नियुक्त किया गया है. ओमप्रकाश धनखड़ हरियाणा में बीजेपी का बड़ा जाट चेहरा है. वह रोहतक से आते हैं, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा का गढ़ माना जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!